बलरामपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विजयादशमी के अवसर पर बीते गुरुवार को बलरामपुर जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तिमय माहौल देखने को मिला. पूजा के बाद देवी दुर्गा की मूर्ति का पारंपरिक तरीके से देर रात तक विसर्जन किया गया .इस दौरान पूरा वातावरण उत्साह और उल्लास से भर गया.
श्रद्धालुओं ने विसर्जन यात्रा की शुरुआत की. यात्रा में मां दुर्गा की जय जैसे नारे गूंजते रहे. ढोल-धाक की थाप पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे झूमते-नाचते देखे गए. महिलाएं पारंपरिक गीत गाते हुए विसर्जन शोभायात्रा में शामिल हुईं.
नगर की सड़कों से गुजरती यात्रा ने माहौल को पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग दिया. लोग जगह-जगह खड़े होकर मां दुर्गा को अंतिम प्रणाम कर रहे थे. जीवनदायिनी कन्हर नदी तट पर विधि-विधान के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. पुलिस बल की तैनाती से पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
सुशांत सिंह राजपूत के थे सपने 50` लेकिन 39 रह गए अधूरे जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्मा
मप्र के छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत की वजह कफ सिरप, प्रोडक्शन बैन
खत्म हो गई है आपके घुटनों की` ग्रीस? बाबा रामदेव ने बताया कैसे फिर से दौड़ने लगेंगे आप
मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो` समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
सुपरस्टार के बेटे होने के बाद भी एक्टिंग में फ्लॉप रहा ये अभिनेता , फिल्मों से दूरी बनाकर यहां से कमाते हैं करोड़ों