मंदसौर, 23 मई . मंदसौर जिले के बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ के अश्लील वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें मनोहर लाल आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आए थे. बीजेपी नेता बीच सड़क पर महिला के साथ अश्लील कृत्य करते हुए दिखाई दिए थे. पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो यह वीडियो भानपुरा थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे का होना पाया गया.
भानपुरा टीआई आर सी दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक वीडियो वायरल होना संज्ञान में आया, जिसके बाद वीडियो की जांच की गई. वीडियो 13 मई की रात भानपुरा थाना क्षेत्र का था. वीडियो में कार क्रमांक एमपी 14 सीसी 4782 में से एक महिला और मनोहर लाल धाकड़ आपत्तिजनक स्थिति में उतरते दिखाई दे रहे है. इसके आगे बीच सड़क पर अश्लील कृत्य करते हुए दिखाई दिए. वीडियो इतना अश्लील और आपत्तिजनक है कि उसे सार्वजनिक भी नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने मनोहर धाकड़ और एक अन्य व्यक्ति पर धारा 296,285,3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज किया है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं अश्लील वीडियो सामने आने के बाद जब मनोहर लाल धाकड़ से उनका पक्ष जानना चाहता तो उनका फोन लगातार बंद मिला. रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह ने कहा था कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सम्भवतः 8 लेन का है. यह सड़क अभी नई बनी है, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का कृत्य निंदनीय है. हो सकता है आगे जाकर मामला सीरियस हो जाए.
बता दें कि मंदसौर के बनी गांव के रहने वाले मनोहर धाकड़ की पत्नी वार्ड क्रमांक-8 से जिला पंचायत सदस्य है. भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. कांग्रेस ने इसे लेकर जमकर हमला बोला. मंदसौर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अखबार की कटिंग और मनोहर लाल धाकड़ के फोटो बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ शेयर कर लिखा कि ‘भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा” उन्होंने लिखा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इसके आगे उन्होंने कुछ जिलों का जिक्र भी किया. इधर, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. वे बीजेपी के प्राथमिक सदस्य नहीं है. ऑनलाइन सदस्य के रूप में पार्टी से जुड़े हो सकते है. वहीं जिला अध्यक्ष ने जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
SRH ने RCB को 42 रनों से हराया, कमिंस-मलिंगा ने बॉलिंग से बदल दिया मैच
पाकिस्तान की शुरू हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रूस में कही ये बात...
फसल सुरक्षा से लेकर खाद आपूर्ति तक, गोष्ठी में गूंजे किसानों के मुद्दे
राष्ट्रीय पक्षी मोर का गुलेल से शिकार कर दी मौत, आरोपित गिरफ्तार
अनूपपुर: कुएं में गिरने से युवक की मौत