हमीरपुर, 25 अप्रैल . डीसी कार्यालय हमीरपुर को बम से उड़ाने की धमकी ने प्रशासन और पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है. शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पूरे परिसर को तत्काल खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वाड की टीमें घंटों तक सघन तलाशी अभियान में जुटी रहीं.
सूचना के अनुसार शुक्रवार को डीसी कार्यालय को एक अज्ञात फोन कॉल या मेल के जरिए बम धमकी मिली. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत पुलिस, एनटीबी और स्निफर डॉग टीम को मौके पर तैनात कर दिया. डीसी कार्यालय परिसर में काम कर रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाला गया.
इस मामले पर डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने मीडिया को बताया, धमकी मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया. जांच शुरू की गई है और हर संभव कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ दिनों में हमने डीसी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाने के निर्देश दिए थे.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के डीसी कार्यालयों को ऐसी धमकी भरे मेल या कॉल मिल चुके हैं. शिमला और मंडी में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद प्रशासन ने सभी जिला मुख्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी थी.
तलाशी अभियान के बाद अभी तक परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
—————
/ विशाल राणा
You may also like
Why Did Pakistan Got Afraid Of Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से इसलिए घबराया पाकिस्तान, जानिए पीएम शहबाज शरीफ और जनरल आसिम मुनीर क्यों डरे?
आईपीएल के फिर से शुरू होने की संभावना के मद्देनजर बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक एकत्रित होने को कहा
आतंकवाद कुत्ते की पूंछ, ब्रह्मोस ने दिया करारा जवाब: योगी आदित्यनाथ
देसी जुगाड़: देखें पानी की टंकी साफ करने का सबसे आसान तरीका, बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन ˠ
खेलो इंडिया यूथ गेम्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता मे असम और महाराष्ट्र ने जीते स्वर्ण पदक