Next Story
Newszop

विधायक उमाशंकर सिंह ने सीएचसी रसड़ा के कायाकल्प का बीड़ा उठाया

Send Push

बलिया, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

प्रदेश भर में दानवीर की छवि रखने वाले रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का एक और उदार चेहरा सामने आया है। ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद उमाशंकर सिंह ने अपने विस क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रसड़ा सीएचसी के नए भवन से लेकर अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों को लगाने में आने वाला सारा खर्च वहन करने की घोषणा की है।

रसड़ा शहर के बीचोबीच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाके का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो लाखों लोगों का आसरा है। समय के साथ अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। जिसकी शिकायतें क्षेत्रीय विधायक होने के नाते उमाशंकर सिंह तक लगातार आती रही हैं। लेकिन, अब वे इस सरकारी अस्पताल को संवारने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि अपने निजी खर्च से वे रसड़ा सीएचसी को मॉडल बनाएंगे। इसे लेकर उन्होंने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से बात करने के बाद मंगलवार देरशाम डीएम से भी मुलाक़ात की। उल्लेखनीय है कि विधायक उमाशंकर सिंह ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद बीते कुछ दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। अपने बेटे प्रिंस युकेश सिंह के जन्मदिन पर वे सीधे रसड़ा सीएचसी पहुंचे और अस्पताल के भवन को नए सिरे से बनाने का खाका चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों के बीच साझा किया। गरीबों के मसीहा और विकास पुरुष के रूप में विख्यात उमाशंकर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ा तोहफा देते हुए निजी खर्च से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की घोषणा की। उन्होंने घोषणा किया कि वे सम्पूर्ण हॉस्पिटल का सुंदरीकरण कराएंगे। जिसमें प्रवेश और निकास द्वार, अत्याधुनिक शौचालय, आधुनिक बेड की व्यवस्था, एयर कंडीशन की व्यवस्था, समूचे हॉस्पिटल की बिजली वायरिंग, पंखे, जनरेटर, सोलर पैनल, अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, ब्लड रिलेटेड जांच की मशीन के साथ ही और अन्य आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराये जाएंगे। इसके अलावा अच्छे डॉक्टर की पोस्टिंग भी कराई जाएगी। विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि मैं एक गंभीर बीमारी से उबरा हूं। मैं इस पीड़ा को समझता हूं कि स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर होना कितना महत्वपूर्ण है। इसके लिए मैंने सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से टेलीफोन पर बात की है। उन्होंने भी हामी भरी है। जिले के सीएमओ से भी बातचीत चल रही है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि रसड़ा सीएचसी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने में जितना भी खर्च आएगा, सब वहन करूंगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now