-छात्रहित में Chief Minister ने दिया सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा: खजान दास
देहरादून, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित Chief Minister कार्यालय में Chief Minister पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर छात्रहित में स्नातक स्तरीय Examination निरस्त करने पर विचार करने का आग्रह किया गया है. प्रतिनिधिमंडल ने अब तक 25 हजार से अधिक नियुक्तियां और सीबीआई जांच पर Chief Minister का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकरण को लेकर छात्रों की भावनाओं से अवगत कराया गया.
प्रतिनिधित्व मंडल में खजान दास, दिलीप सिंह रावत, विनोद कंडारी, बृज भूषण गैरोला, दुर्गेश्वर लाल, सुरेश चौहान, मोहन सिंह बिष्ट, रेणु बिष्ट शामिल रहे, जिसमें उनके द्वारा पार्टी की तरफ से सौंपे ज्ञापन पत्र में, हाल में संपन्न स्नातक स्तरीय यूकेएसएसएसी Examination को छात्रहित में निरस्त करने पर विचार करने का आग्रह किया गया.
खजान दास ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सीएम का अब 25,300 लोगों को सरकारी नियुक्ति देने के लिए आभार व्यक्त किया गया. साथ ही धन्यवाद देते हुए कहा कि जब पेपर लीक का मामला सामने आया तो Chief Minister ने बहुत बड़ा मन करके छात्रों के बीच गए और उनकी भावनाओं के अनुशार सीबीआई जांच की घोषणा की. उस समय भी Chief Minister की ओर से विश्वास दिलाया गया था कि यदि छात्रों के भविष्य को देखते हुए आगे जो भी कदम जरूरी होंगे उन्हें उठाया जाएगा.
इस मौके पर सभी विधायकों ने एक स्वर में छात्रों को प्रदेश और देश का भविष्य बताते हुए अनुरोध किया कि हम सब की इच्छा है कि छात्रों के मन में किसी भी तरह की शंका न रहे इसलिए पूर्व में संपन्न हुई स्नातक स्तरीय Examination को निरस्त किया जाए. इससे पूर्व भी Examination में हुई नकल प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी जांच की संस्तुति की गई हैं ताकि कहां गड़बड़ी हुई और कौन उसका जिम्मेदार है उन्हें सामने लाया जाए. लेकिन एक भी छात्र के मन में Examination की पारदर्शिता को लेकर किसी प्रकार का संदेह न हो इसलिए Chief Minister की ओर से सीबीआई जांच की संस्तुति की गई है.
प्रतिनिधि मंडल में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों में Examination देने वाले छात्रों और उनके परिजनों से बातचीत हुई है. जनप्रतिनिधि होने के नाते छात्रों, युवाओं की भावनाओं से सरकार को अवगत कराया गया है. हम सबकी चिंता है कि तमाम छात्र जिन्होंने Examination एं दी है या फिर जो भविष्य में इनमें सफल होंगे,उनके प्रयासों को लेकर किसी तरह का संदेह उत्पन्न ना हो. इसलिए पार्टी की तरफ से छात्रहित में इस Examination को निरस्त करने पर विचार करने का Chief Minister से अनुरोध किया गया है. प्रतिनिधि मंडल में Chief Minister से मिलने वालों में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
आगामी फिल्म 'थम्मा' में हॉरर कॉमेडी का नया रंग
झारखंड में महिलाओं ने करवा चौथ की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य
दुघर्टना की रील बनाना छोड घायल को सबसे पहले पहुंचाएं अस्पताल : डीएसपी
आर्मी सहित कई कार्यालयों में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
जानें, कौन सा पक्षी केवल बरसात के पानी पर निर्भर करता है?