भोपाल, 16 मई . प्रदेश में मानव निर्मित फाइबर, होम टेक्सटाइल और तकनीकी टेक्सटाइल के निर्यात की संभावनाओं को तलाशने और उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज (शुक्रवार को) इंदौर में टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम पांच बजे सेमिनार का शुभारंभ करेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि राज्य सरकार और मैन मेड एंड टेक्नीकल टेक्सटाइल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउंसिल (MATEXIL) के संयुक्त तत्वावधान में होटल मैरियट में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य सरकार की टेक्सटाइल नीति, रणनीतियों और निर्यात को प्रोत्साहन देने वाले किये गये प्रयासों पर विशेष संबोधन देंगे.
उन्होंने बताया कि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह राज्य की टेक्सटाइल नीति और नई पहलों पर प्रस्तुति देंगे. साथ ही भारत टेक्स 2026 के संबंध में जानकारी दी जाएगी. टेक्सटाइल पार्क की संभावनाओं, निर्यात में वृद्धि की रणनीतियों और क्षेत्रीय निवेश के अवसरों पर विशेषज्ञों द्वारा विचार रखे जाएंगे.
तोमर
You may also like
Polio Vaccine : पापुआ न्यू गिनी में पोलियो का प्रकोप, WHO ने तुरंत टीकाकरण अभियान शुरू करने की दी सलाह
केजरीवाल ने पंजाब में चल रहे ड्रग्स के खिलाफ युद्ध के बीच 'नशा मुक्ति यात्रा' की घोषणा की
बांग्लादेश में जगन्नाथ विश्वविद्यालय के छात्र अंतरिम सरकार से खफा, ढाका में प्रदर्शन, आज से शुरू करेंगे सामूहिक अनशन
स्मैक के साथ पुलिस गिरफ्त में आया तस्कर
वन्यप्रेमियों के लिए खुशखबरी! मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान की धरती पर दौड़ेंगे चीते, नए जिले में बसाने की तैयारी पूरी