फरीदाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरियादाबाद के सेक्टर 85 स्थित एक निजी कंपनी में वेल्डर सालिम (22) की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। सहारनपुर (यूपी) निवासी सालिम का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या और चार लाख रुपये बकाया वेतन का आरोप लगाया है।मृतक सालिम के परिजन मुस्तीक ने बताया कि सालिम पिछले कई साल से फरीदाबाद में रहकर नौकरी कर रहा था। वह सेक्टर 85 की एक निजी कंपनी में वेल्डर का काम कर रहा था। शनिवार देर शाम उनको ठेकेदार की तरफ से सूचना दी गई कि सालिम को बिजली का करंट लग गया है। शुरूआत में ठेकेदार ने उनको बताया कि सालिम अस्पताल में है। लेकिन बाद में उनको बताया गया कि उसकी मौत हो गई है। ठेकेदार उसके शव को गांव लाने की बात कहता रहा ,लेकिन जब देर रात तक कोई नही आया तो वह फरीदाबाद पहुंचे है। जहां पता चला है कि सालिम का शव अस्पताल मे पोस्टमार्टम रखवाया गया है। परिजनों ने बताया कि सालिम का रोका हो चुका था और दो महीने बाद ही उसकी शादी होने वाली थी। सामिल के पिता मजदूरी का काम करते है। परिजनों का आरोप है कि दो साल से सालिम ने ठेकेदार से वेतन नही लिया था। सालिम का करीब चार लाख रूपए ठेकेदार पर बकाया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि ठेकेदार ने सालिम को मारा है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि परिजनों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुएˈ बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र चुनाव पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाजˈ ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
हमास के बंधकों में शामिल नेपाली छात्र विपिन जोशी की मां और बहन ने की इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े हो सकतेˈ हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी