– प्रतिभावान छात्रों एवं नगरवासियों का किया गया सम्मान
धमतरी, 27 अप्रैल . धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में शनिवार की देर रात तक जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी में 14 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया. वार्षिक उत्सव में स्कूली छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान देवियां की मनभावन प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम की मुख्य सिहावा विधायक अंबिका मरकाम थी. विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, सुबोध राठी, दुर्गेश नंदिनी, निजी स्कूल समिति के सदस्य मौजूद थे. जीनियस स्कूल के संचालक मोहन सोनी एवं संतोष अगलावे ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. विधायक अंबिका मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एवं अन्य अतिथियों ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है, इनमें शिक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रम में सुधार, बुनियादी ढांचे का विकास और प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल है. अतिथियों ने जीनियस स्कूल के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की और अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, खेलकूद, साइंस एग्जीबिशन, सांस्कृतिक एवं कला में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. छात्र-छात्राओं द्वारा भारत की संस्कृति, विकास, देशभक्ति और अन्य विषयों को लेकर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
IPL 2025: दिल्ली की बैटिंग सस्ते में ढेर, बेंगलुरु को 163 रन का टारगेट, बेंगलुरु के गेंदबाजों का दबदबा
हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स की कमी दूर कर देंगे ये आसान उपाय ⤙
.सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को छोड़ सभी बीमारियाँ जड़ से ख़त्म‟ ⤙
चचेरे चाचा ने की थी दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या
जेसीआई के सहयोग से टीएसएच के ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों ने ब्लूवर्ड का उठाया लुत्फ : प्रणीत अग्रवाल