जबलपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, देश को विकसित बनाने का मार्ग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से जाता है, आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है. स्वदेशी एक नारा नहीं, Indian ों का संकल्प और जीवन पद्धति है. भारत को आत्मनिर्भर बनाने देश की जनता स्वदेशी अपनाकर योगदान दे ऐसा आह्वान प्रधानमंत्री का है, यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री मंडला लोकसभा के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भाजपा कार्यालय रानीताल में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुये कही.
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी, गर्व से कहो यह स्वदेशी है. यह संकल्प एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नीव है. यह एक आह्वान है कि अपने देश में उत्पादों को अपनाए, अपनी संस्कृति को गले लगाएं, और अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें. हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी हमारा मंत्र है, हमारा लक्ष्य है, और हमारी शक्ति है.
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा ‘स्वदेशी’ सिर्फ आर्थिक विषय नहीं, यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि स्वदेशी एक ऐसा अभियान है जो देश के भविष्य को मजबूत करता है और इसका नेतृत्व समाज, विशेषकर युवाओं को करना चाहिए. देश के युवा स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को बढ़ावा देकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहभागिता करें.
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. वर्ष 2014 से पहले भारत का रक्षा निर्यात मात्र 600 करोड़ के करीब था. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत का रक्षा निर्यात 23 हजार करोड़ से अधिक पहुंच चुका है. कुलस्ते ने कहा ‘‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी‘‘ का आह्वान प्रधानमंत्री जी ने किया है. ‘‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी‘‘ यह एक नारा नहीं आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देने से देश की परंपरा, सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है.
सांसद कुलस्ते ने कहा आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, स्वदेशी के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. स्वदेशी संकल्प हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. हम सभी को इस संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा. स्वदेशी संकल्प केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी मातृ भूमि के प्रति हमारा प्रेम और समर्पण है.
उन्होंने आह्वान करते हुये कहा आइये, हम सब मिलकर यह प्रतिज्ञा लें कि हम स्वदेशी अपनाएंगे, हम गर्व से कहेँगे यह स्वदेशी हैं, हम अपने देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे. हमारा लक्ष्य हैं कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का संदेश पहुंचे. आप सभी से हमारा आग्रह हैं कि इस संकल्प को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाएं और घर में स्वदेशी की अलख जगाएं.
पत्रकार वार्ता में महानगर जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अशोक रोहाणी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महामंत्री पंकज दुबे, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
राजगढ़ः नवविवाहिता ने घर में साड़ी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
रोडवेज मुरादाबाद परिक्षेत्र को दीपावली तक मिलेंगी और 30 बीएस-6 बसें
मुंबई के ऑफिस रेंट मार्केट ने दर्ज की 11 प्रतिशत की वृद्धि, देश में रेजिडेंशियल सेल्स में भी शीर्ष पर रहा : रिपोर्ट
वित्त मंत्रालय पीएसबी के साथ करेगा रिव्यू मीटिंग, एमएसएमई सेक्टर पर अमेरिकी टैरिफ वृद्धि के प्रभावों का किया जाएगा आकलन
विद्या बालन ने साझा की 'परिणीता' की कहानी, बताया कैसे मिली पहली फिल्म!