चंडीगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने होशियारपुर जिले से एक कुख्यात शूटर को धर दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि बाघपुर मंदिर, होशियारपुर के बसी मुड़ा निवासी विपन कुमार की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि यह वही शूटर है, जिसने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव ख्वाजा बसाल में 28 जुलाई की दोपहर को सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस वारदात में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद शूटर वहां से फरार हो गए। इस हत्याकांड ने हिमाचल और पंजाब दोनों राज्यों में सनसनी फैला दी थी।
उन्होंने बताया कि यह हत्या कोई सामान्य झगड़ा नहीं थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि गग्गी की हत्या विदेशी गैंगस्टरों लड्डी भज्जल उर्फ कूनेर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गैंग) तथा बब्बी राणा (सोनू खत्री गैंग) के बीच चली आ रही पुरानी दुश्मनी का नतीजा थी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Jalneti Benefits : सर्दी-जुकाम ही नहीं, आंख और गले की परेशानी भी दूर करती है यह योग क्रिया
लगातार एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा`
चलती बाइक पर हाथ छोड़ कर स्टंट कर रही युवती, लगा 20 हज़ार का जुर्माना, लेकिन फिर भी नहीं मिला सबक! वीडियो वायरल
(अपडेट) रियासी के माहोर में भूस्खलन, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
मंत्री महेश्वर हजारी ने खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर अवध असम एवं पवन एक्सप्रेस के ठहराव की मांग