जलपाईगुड़ी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गाजोलडोबा स्थित तीस्ता बैराज 31 अगस्त से यातायात के लिए खोला जा रहा है।
बैराज के नवीनीकरण के बाद तीस्ता बैराज प्राधिकरण की तकनीकी टीम ने पुल की स्वास्थ्य निरीक्षण रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। इसके बाद ही बैराज के उपयोग का निर्णय लिया गया है।
ज़िलाधिकारी शमा परवीन ने बताया कि एक समारोह के बाद बैराज को 31 अगस्त से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
तीस्ता बैराज के नवीनीकरण का काम 27 अप्रैल को जारी अधिसूचना के साथ शुरू हुआ था। कार्य पूरा करने की लक्ष्य तिथि 140 दिन यानी 21 सितंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन बैराज का काम उससे पहले ही पूरा हो गया। हालांकि, जिलाधिकारी ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि बैराज के यातायात के लिए खुलने के बाद रेत से लदे डंपरों को चलने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम`
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी`
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?
अंडा चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी`
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं`