देहरादून, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में Uttarakhand की रजत जयंती वर्ष में औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की ओर से शासनादेशों का द्वितीय संकलन पुस्तक का विमोचन किया.
इस मौके पर Chief Minister ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं रोजगार संवर्द्धन में औद्योगिक विकास विभाग एवं एमएसएमई की नीतियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस संकलन से नीति निर्माण की प्रकिया में सरलता आयेगी. यह पुस्तक भविष्य के लिए भी अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होने के साथ-साथ राज्य में निवेश प्रस्तावों व इन्वेस्टर्स मीट आदि आयोजनों के लिए भी शासनादेशों का यह संकलन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा. औद्योगिक विकास विभाग की ओर से दूसरी बार संकलन का प्रकाशन किया जाना,निःसंदेह प्रशंसनीय कार्य है.
Chief Minister ने कहा कि राज्य में निवासरत् युवाओं/युवतियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए भी यह पुस्तक अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगी और अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने में मददगार साबित होगी. इस अवसर पर सचिव उद्योग विनय शंकर पाण्डेय, महानिदेशक उद्योग सौरव गहरवार के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

अपना घर आश्रम में निराश्रितों की हुई स्वास्थ्य जांच

20 सालों सेˈ एक ही थाली में खाती थी मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक﹒

Chanakya Niti बसˈ रात तो सोने से पहले करें ये काम पत्नी कभी तलाक नहीं मांगेगी﹒

क्या आपने कभीˈ सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण﹒

पैर की नसˈ चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव﹒




