पानीपत, 24 अप्रैल . पानीपत के संजय चौक पर एक सड़क हादसे में दिव्यांग युवक की मौत हो गई. दिव्यांग को उसके पड़ोसियों ने वहां से गुजरते वक्त सड़क पर देखा और पहचान की. इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया.
सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक दिव्यांग को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मृतक के भाई दीपक ने गुरुवार काे बताया कि वह जग जीवनराम कॉलोनी का रहने वाला है. वे चार भाई थे. जिनमें बड़े भाई की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर भाई सोहन उर्फ सोनू (36) था. जो दिव्यांग और अविवाहित था. सोहन पिछले 12 दिनों से घर से बाहर था. जिसकी सड़क हादसे में मौत की खबर पड़ोसियों ने दी. परिजनों को नहीं पता कि सोहन का एक्सीडेंट किस तरह हुआ है.
परिजनों ने यह भी बताया कि जांच-पड़ताल में पता लगा कि सोहन संजय चौक पर ही स्थित एक धार्मिक स्थल पर रहता था. जहां पर वह खाना खाता था. इतना ही नहीं, वह पिछले काफी समय से भीख मांग कर अपना गुजारा चला रहा था. इससे पहले भी वह कई बार घर से जा चुका है. जो कई-कई दिनों बाद घर लौट आता था लेकिन, इस बार वह नहीं लौटा और उसकी मौत की खबर मिली है.
/ अनिल वर्मा
You may also like
पीएम मोदी ने बिहार से दिया कड़ा संदेश, आतंकियों को नहीं बख्शा जाएगा : शाहनवाज हुसैन
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ♩
पहलगाम हमला: पाकिस्तान पर फिर हमला, भारत में PAK सरकार का X अकाउंट ब्लॉक
24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इन राशियों को हो सकता है अपने करियर मे नुकसान…
5 करोड़ की 10 बीघा सरकारी भूमि को जेडीए ने करवाया अतिक्रमण मुक्त