शिमला, 25 मई . शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस को अभियान जारी है. शहर के टुटीकंडी पुराने बैरियर पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक से 24.87 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है. आरोपी की पहचान परमिंदर सिंह निवासी पंजाब के रूप में हुई है. उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने शनिवार की रात बालूगंज थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की है. बालूगंज थाने में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार द्वारा गश्त के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान युवक के पास से 24.87 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. इसके बाद तुरंत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आया था और इसका सप्लाई नेटवर्क क्या है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
दतिया: बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने जहर खाकर दी जान, आज हाेनी थी बेटी की विदाई
छिंदवाड़ा : बोलेरो वाहन के कट से अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकराई, चपेट में आकर एक राहगीर और महिला यात्री घायल
मैहर : छठी कार्यक्रम से लाैट रहे परिवार की बाेलेराे काे ट्रक ने मारी टक्कर, तीन बच्चाें समेत 8 घायल
यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 167 चालकों का चालान
तुर्की का नहीं, हिमाचल का सेब खाएं भारत के लोग : गिरिराज सिंह