कानपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवराजपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के पास एक युवक की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए शॉव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना खेरेश्वर मंदिर वाले मार्ग की है। जहां पर शराब ठेके के पास से गुजर रहे डंपर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान ग्राम भट्टा कोठी निवासी कैलाश (50) के रूप में हुई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैलाश शराब के नशे में सड़क किनारे खड़ा था। नशे में होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और वह डंपर की चपेट में आ गया। जिससे वाहन उनके ऊपर चढ़ गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं डंपर को जब्त कर लिया गया है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ डंपर को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार