भोपाल, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह के छठवें दिन Monday को सभी के लिये पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में इंटरनेशनल पब्लिक हाई स्कूल चूना भट्टी भोपाल के 121 पक्षी प्रेमियों ने भाग लिया. शिविर में पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन किये जिनमें मुख्य रूप से मैगपाई रॉबिन, इंडियन रॉबिन, ग्रेटर कूकल, ग्रे हेरॉन, कॉमन किंग फिशर, वाइट ब्रेस्टेड किंगफिशर आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे.
पक्षी अवलोकन शिविर में शामिल बच्चों को वन्यप्राणियों के मॉडल दिखाये गये एवं उनके बारे में विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई. वन विहार संचालक विजय कुमार, स्रोत व्यक्ति के रूप में ए.के. खरे, से.नि. उप वनसंरक्षक, डॉ. सुदेश वाघमारे, से.नि. उप वनसंरक्षक, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार डॉ. रूही हक ने किया.
महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए सुबह 9 से 12 बजे तक ‘रेस्क्यू एवं वन्यप्राणी संरक्षण तथा अनुश्रवण के उपयोग में लिये जाने वाले उपकरणों के संबंध में कार्यशाला हुई. इसमें 155 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विषय-विशेषज्ञ डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. हमजा नदीम, डॉ. सेमसन, संजय, डॉ. संगीता राजगीर, तिनसा प्रतिनिधि निशांत और शक्ति ने छात्र-छात्राओं को वन्यप्राणियों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है, के बारे में वन विहार में उपलब्ध रेस्क्यू वाहन के माध्यम से बताया. अन्य प्रतियोगिता के रूप में विद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये वाइल्ड लाइफ एवं नेचर एक्सपो कार्यक्रम हुआ, जिसमें 7 ग्रुप में 16 छात्र-छात्राओं ने वन एवं वन्यजीवों तथा प्रकृति से संबंधित मॉडल बनाकर पर्यटकों को जानकारी प्रदान की.
कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. सुहास कुमार, से.नि. प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आलोक कुमार, से.नि. प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एच.एस. मोहंता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (भू-प्रबंध) उपस्थित रहे. विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से डॉ. रोहन श्रृंगारपुरे के नेतृत्व में पन्नी से पक्षी कैम्पेन कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने 7 मॉडल के माध्यम से पर्यटकों को जानकारी प्रदान की. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये.
अन्य प्रतियोगिता के रूप में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये सुबह 10:30 से 12 बजे तक वन्यजीव संरक्षण के साथ विकास संभव है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 21 प्रतिभागियों ने भाग लेकर पक्ष एवं विपक्ष पर अपने विचार व्यक्त किये. मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व, मिशन लाइफ तथा से नो टू प्लास्टिक से संबंधित विषयों पर पर्यटकों के लिये ‘वॉक थ्रू क्विज कम एग्जिविशन वन विहार स्थित विहार वीथिका, स्नेक पार्क एवं टाइगर बाड़े में लगायी गयी, 200 पर्यटकों ने अवलोकन किया. प्रतियोगिता में पर्यटकों को पुरस्कार भी वितरित किये गये. कार्यक्रम का संचालन बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी की डॉ. सेमसन तथा रिर्सोर्स पर्सन के रूप में संकल्प किसनानी ने किया.
7 अक्टूबर के कार्यक्रमवन्यजीव सप्ताह में 7 अक्टूबर को सुबह 8:30 से 10 बजे तक कक्षा नर्सरी से कक्षा पहली तक के बच्चों के लिये वन्यजीव’ थीम पर टोडलर वॉक का आयोजन किया जायेगा. साथ ही प्रातः 8:30 से 10 बजे तक विद्यालयीन एवं महाविद्यालीयन छात्र-छात्राओं के लिये वन्यजीव थीम पर फेस पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
राष्ट्रपति ने मप्र के दो एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं सौमित दुबे को किया पुरस्कृत
उत्तराखंड में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड होगा समाप्त
जिला न्यायालय परिसर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली