ग्वालियर, 18 मई . विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर राज्य संरक्षित स्मारक मोतीमहल में “अतीत से भविष्य के सेतु-हमारे संग्रहालय” विषय पर रविवार को व्याख्यानमाला आयोजित की गई. संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय के तत्वावधान में यह व्याख्यानमाला राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई. इस अवसर पर विद्वानों द्वारा छात्र-छात्राओं व आमजनों को संग्रहालय की महत्ता, पुरातात्विक धरोहरों को सहेजने व सदुपयोग करने एवं प्राचीन धरोहर से संबंधित पुरातन परंपराओं आदि को सुरक्षित रखने के संबंध में प्रेरित किया गया.
इस आयोजन में पुरातत्वविद् डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. योगेश यादव, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर बरूआ सहित अन्य इतिहासविद् व विद्वानजनों सहित लगभग 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. उप संचालक पुरातत्व एवं अभिलेखागार पी सी महोबिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं अतिथियों का स्वागत किया.
“म्यूजियम वॉक” भी कराई गई
व्याख्यानमाला के बाद पुरातत्वविदों, विद्वानों, अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल में “म्यूजियम वॉक” भी कराया गया. उप संचालक पुरातत्व एवं अभिलेखागार पी सी महोबिया व सपन साहू द्वारा संग्रहालय की सभी दीर्घाओं का भ्रमण कराया एवं पुरावशेषों के संबंध में जानकारी प्रदान की.
तोमर
You may also like
आईपीएल 2025: प्लेऑफ में पहुंची तीन टीमें, एक स्थान के लिए तीन टीमों में मुकाबला
IPL 2025 : अभी भारत नहीं पहुंचे हैं SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड, कोरोना से हो गए थे संक्रमित लेकिन...
मेरठ में युवक ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या का प्रयास किया, बस के आगे कूदकर गंभीर रूप से घायल हुआ
मुंबई पुलिस ने 650 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश : लॉक कार में फंसने से चार बच्चों की दम घुटने से मौत