धर्मशाला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला-पालमपुर रोड पर चामुंडा के समीप इक्कू मोड़ में एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 25 लोग घायल हुए हैं।
यह सभी पंजाब के मोगा से चामुंडा देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक पंजाब के मोगा से आए तीर्थ यात्रियों को ले जा रही यह पिकअप गाड़ी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सड़क से नीचे उतर गई। पिकअप में 29 लोग सवार थे। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य (एक महिला और दो पुरुष) ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल टांडा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अन्य सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर एसपी अशोक रत्न ने बताया कि सभी घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज में उवचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत ही गई है जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि एसएचओ और अन्य पुलिस अधिकारी घायलों के बयान दर्ज करने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
कांग्रेस विधायक के घर ईडी का छापा, एक करोड़ से अधिक नकदी और आभूषण जब्त
राजगढ़ःजमीन विवाद को लेकर दो पक्षों चले लाठी-डंडे, 11 घायल
राजगढ़ःअज्ञात कार की टक्कर से साइकल सवार तीन छात्र घायल
अनूपपुर: पीएचडी प्रवेश परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर दो पक्षों में विवाद, मौके पर जिले का बल
इंदौरः जिले में जोश, जुनून और हर्षोल्लास के साथ उत्सवी माहौल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस