नैनीताल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हिमालय दिवस मनाया गया, जिसमें विभाग के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि हिमालय हमारी पहचान, संस्कृति और पर्यावरण की धरोहर है। उन्होंने बताया कि विश्व की सबसे ऊंची पर्वतमाला हिमालय लगभग 2400 किलोमीटर लंबी है और इसका संरक्षण हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हिमालयी क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदारी निभानी होगी।
इस अवसर पर 300 विद्यार्थियों को हिमालय बचाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रो. नीलू, प्रो. सुषमा टमटा, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. नवीन पांडे, दिशा, वसुंधरा, विशाल बिष्ट, लता नीतवाल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
नेपाल की सुशीला सरकार का बड़ा ऐलान, आंदोलन में जान गंवाने वालों को मिलेगा शहीद का दर्जा!
Asia Cup 2025: निजाकत खान की अर्धशतकीय पारी, हॉन्गकॉन्ग ने श्रीलंका को दिया 150 रनों का लक्ष्य
अमेरिकी वित्त मंत्री बोले- टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच डील का फ़्रेमवर्क तैयार
महाराष्ट्र में किसानों की फसलें खराब, राहत के लिए प्रति हेक्टेयर 50 हजार दे सरकार: हर्षवर्धन सपकाल
बिहार: रेलवे अधिकारियों ने बताई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खूबियां, जानिए किसने क्या कहा?