गुमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त (डीसी) प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई.
साथ ही उपायुक्त ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कामडारा, डुमरी, पालकोट और चैनपुर प्रखंड के बीपीएम का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया. इस दौरान खास तौर पर नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम, सिकल सेल प्रोग्राम, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई.
इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण करने के लिए विशेष अभियान चलाएं और विद्यालयों, सार्वजनिक स्थल और स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें.
उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की जांच की गति बढ़ाने और प्रभावित व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने आयुष्मान कार्ड वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए छूटे हुए लाभार्थियों का कार्ड शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि जिले में एक नवंबर से विशेष कैंप आयोजित कर अधिकतम नागरिकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाए. साथ ही एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्क्रीनिंग को सघन रूप से करने को कहा.
बैठक में सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी, उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल पदाधिकारी और संबंधित कर्मी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Chhath Puja 2025 In Periods Rules : मासिक धर्म में छठ व्रत के क्या हैं नियम, क्या अर्घ्य दे सकते हैं और प्रसाद तैयार कर सकते हैं?

'मुसलमानों को बनाया बंधुआ वोट बैंक', तेजस्वी यादव पर चिराग पासवान और AIMIM का डबल अटैक

2026 में सोने की कीमतों को लेकर Baba Vanga ने की है ये भविष्वाणी, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर व्यापारिक गतिविधियां बंद, चमन क्रॉसिंग खोलने का दावा गलत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छठ पूजा के प्रथम दिन नहाय- खाय की दी शुभकामनाएं




