उज्जैन, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन के मक्सी रोड स्थित विधायक नगर में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले युवक ने अपने दोस्त को इसकी जानकारी भी दी थी. लेकिन जब तक वह उसे बचाने के लिए पहुंचता तब तक उसने फांसी लगा ली. आत्महत्या से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की थी.
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि मक्सी रोड स्थित विधायक नगर निवासी शिवा पिता राजेंद्र जूनवाल 18 वर्ष ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. दोस्त और परिजन उसे फंदे से नीचे उतार कर उपचार के लिए चरक अस्पताल में लेकर आए थे. यहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिवा की मां उसे काफी पहले छोडक़र जा चुकी है. वह अपने पिता के साथ घर में रहता था. वह पढ़ाई के साथ सोलर पैनल लगाने का काम करता था. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम शिवा अपने दोस्त अंकित से मिलने आया था. कुछ देर बाद वह घर पर खाना बनाने के लिए जाने का बोलकर चला गया.
आत्महत्या से पहले अपडेट की स्टोरी
घर जाने के बाद शिवा ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटो के साथ एक इमोशनल गीत लगाकर स्टोरी अपडेट की. कुछ देर बाद उसने अपने दूसरे दोस्त संदीप जूनवाल को फोन लगाया और कहा कि वह फांसी लगा रहा है. उसने कारण पूछा तो शिवा ने फोन काट दिया. संदीप ने तत्काल क्षेत्र में रहने वाले आयुष को घर भेजा. लेकिन तब तक शिवा ने फांसी लगा ली थी. पुलिस के अनुसार फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

पुष्कर का दीपक कभी नहीं गया स्कूल, इंग्लिश और स्पेनिश जैसी 12 भाषाओं में फर्राटेदार करता है बात

Mutual Fund Growth: एडेलवाइस म्यूचुअल फंड ने किया कमाल, तीन साल में कहां से कहां पहुंच गया फंड हाउस

बिहार में शांति और सुरक्षा के लिए एनडीए सरकार जरूरी: गिरिराज सिंह

Kartik Purnima 2025: दुर्लभ योग में आएगी पूर्णिमा, जानें गंगा स्नान, दान और पूजन का शुभ मुहूर्त व महत्व

भारत को उकसा क्यों रहे मोहम्मद यूनुस, पाकिस्तान के बाद अब तुर्की को सौंपा ग्रेटर बांग्लादेश का मानचित्र




