वाराणसी, 07 नवम्बर(Udaipur Kiran) . श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के चारों ओर नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने शुक्रवार को शिल्ट सफाई, कूड़ा प्रबंधन, मलबा उठाने जैसे स्वच्छता कार्यों का अभियान चलाया. नगर निगम के निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव और आदिविश्वेश्वर वार्ड 69 के पार्षद इंद्रेश सिंह ने सुबह से ही स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद नीचीबाग में पार्षद इंद्रेश सिंह ने सभी स्वच्छता कर्मियों से वार्ता कर विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी सड़कों, गलियों और वार्ड के स्वच्छता कार्यों को पुष्ट किया.
नगर निगम के निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए भोर से श्रद्धालुओं का आना जाना आरंभ हो गया है. प्रतिदिन की भांति कूड़ा प्रबंधन का कार्य कराया जाता है. आज विशेष रूप से गलियों, सड़कों पर स्वच्छता कार्यों को कराया गया है और सभी स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति रही है. सड़क पर मलबा फेंकने की समस्या सामने आई है, जिसे हल करने का प्रयास किया जा रहा है. मलबा को सड़क पर फेंकने के कारण कूड़ा उठाने वाले कर्मियों को दिक्कतें आती हैं. फिर भी मलबा उठाने के लिए नगर निगम की ओर प्रयास कराया जा रहा है.
पार्षद इंद्रेश सिंह ने बताया कि सुबह छह बजे से बुलानाला, चौक, नीचीबाग जैसे प्रमुख मार्गों पर स्वच्छता कार्यों को कराया गया है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के ज्ञानवापी द्वार से हजारों शिवभक्त प्रतिदिन दर्शन पूजन करने जाते हैं. ज्ञानवापी द्वार पहुंचने के लिए नीचीबाग और बुलानाला होते हुए जाया जाता है. इसके लिए इन मार्गो पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

कब तक ठीक होगी दिल्ली एयरपोर्ट की गड़बड़ी? आ गया सरकार का अपडेट, 800 उड़ानों में देरी

पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट में नहीं होगा कोई बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने मानी छात्रों की मांग

Rohit Sharma का मस्त 'शॉक-पेन' प्रैंक! धवल कुलकर्णी बने हिटमैन का शिकार; VIDEO वायरल

Shweta Sharma Sexy Video : श्वेता शर्मा के हॉट झटकों झटकों पर फ़िदा हुए फैंस, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल

काशी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, 8 नवंबर को देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की देंगे सौगात





