जोधपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर की प्रतिष्ठित मयूर चौपसनी स्कूल की सैकेंडरी कक्षा की छात्रा कामायनी शिवनानी ने ग्लोब-एजुकेट मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) 2024 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
यह आयोजन ‘महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग’ विषय पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सैकेंडरी एजूकेशन की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें कामायनी ने ‘लिंग-आधारित आर्थिक असमानताओं का समाधान-पिंक टैक्स का एक आलोचनात्मक मूल्यांकन और महिलाओं की वित्तीय समानता पर इसका प्रभाव’ पर प्रभावी तरीके से तर्क प्रस्तुत कर अपने समूह में टॉप किया।
इससे पूर्व कामायनी 17वीं इंटरनेशनल जियोफेस्ट कंपीटिशन में भारत, जर्मनी, थाईलैंड, ब्रिटेन, फ्रांस सहित छह देशों के विद्यार्थियों के बीच राजस्थान की कठपुतली कला का प्रदर्शन कर टॉपर रह चुकी हैढ्ढ पूर्व में भी स्कूल स्तर की अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उल्लेखनीय स्थान करने वाली कामायनी ने गत वर्ष माई एफ रेडियो चैनल पर छोटा आरजे की भूमिका भी निभाई थी।
ग्लोब-एजुकेट मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) वार्षिक शैक्षणिक कार्यक्रम है जहाँ विभिन्न देशों के 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के विद्यार्थी संयुक्त राष्ट्र की गतिविधियों और कामकाज का अनुकरण करते हैं और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर बहस में भाग लेते हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े`
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?`
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया`
पुरुषों में ताकत बढ़ाने के लिए चमत्कारी है एक चुटकी हींग,पोस्ट पढ़ें और शेयर करना ना भूले`
29 अगस्त 2025 का राशिफल: जानिए किन राशियों पर रहेगा सितारों का असर