कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी मंगलवार को पूर्व व पश्चिम बर्दवान जिलों के दौरे पर जाएंगी।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के साथ-साथ प्रशासनिक बैठक भी करेंगी। बर्दवान म्यूनिसिपल बॉयज हाई स्कूल के मैदान में आयोजित इस प्रशासनिक बैठक में दोनों जिलों के अधिकारी, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बैठक में कुछ लाभार्थियों को भूमि पट्टा भी सौंपा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पूर्व व पश्चिम बर्दवान जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और सेवाओं का वितरण भी होगा।
चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने के मकसद से मुख्यमंत्री लगातार जिलों का दौरा कर रही हैं। दूसरी ओर, भाजपा भी आगामी चुनाव पर नजरें गड़ाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों में तीन बार राज्य का दौरा कर चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
Haryana Weekly Weather Update : हरियाणा में मौसम की मार! 24-30 अगस्त तक भारी बारिश और तूफान का खतरा
कन्नौज में साइबर ठगों का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी और सामान बरामद
तेजस्वी यादव का सीएम बनने का सपना केवल ख्याली पुलाव : जीतन राम मांझी
महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा : विश्वास सारंग
विश्व हिन्दू परिषद की प्रान्त बैठक प्रारम्भ