Next Story
Newszop

विस्फोटक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ तेज, एक उग्रवादी गिरफ्तार

Send Push

बिष्णुपुर (मणिपुर), 23 मई . राज्य में चल रही जबरन वसूली गतिविधियों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए खुफिया सूचनाओं के आधार पर व्यापक स्तर पर कॉम्बिंग ऑपरेशन और घेराबंदी व तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.

मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर जिले के सैतोन अवांग लाइकाई, एनगाइरोंग गांव के पास से एक सक्रिय केसीपी (पीडब्ल्यूजी) उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान इम्फाल वेस्ट जिले के नाओरमथोंग लाइश्रम लाइकाई निवासी 24 वर्षीय वैखोम मैतेई कानबा के रूप में हुई है. वह आम जनता से जबरन वसूली करने की गतिविधियों में संलिप्त था.

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है और उससे मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

—————

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now