भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के ग्वालियर शहर में sunday की रात बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ा के गोदाम में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काबू पाने का प्रयास शुरू किया. कबाड़ा गोदाम में पॉलीथिन और प्लास्टिक भरा हुआ था, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें 20 फीट से ऊंची उठने लगी थीं. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है. प्लास्टिक और पॉलीथिन होने के कारण आग अभी भी सुलग रही है, लेकिन खतरनाक नहीं है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बहोड़ापुर स्थित पवनसुत कॉलोनी में संतो मुसलमान का प्लॉट है. इस प्लॉट को संजय गुप्ता ने किराए पर लेकर कबाड़ा का गोदाम बना रखा है. यहां से वह प्लास्टिक, पॉलीथिन व रबड़ का काम करता है. दीपावली के पहले संजय गुप्ता ने गोदाम में काफी मात्रा में पॉलीथिन व प्लास्टिक स्टोर किया था. आसपास रहने वालों ने इसका विरोध भी किया था और इसी तरह की घटना की आशंका व्यक्त की थी.
sunday की रात करीब 7 बजे अचानक गोदाम में आग लग गई. अंदर प्लास्टिक में आग तेजी से फैली और जब तक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग की लपटें 20 से 25 फीट तक उठने लगी थीं. गोदाम से दीवार लगी होने के कारण दो मकान भी उसकी चपेट में आ गए. इन मकानों की दीवार गर्म होने से उसमें चटकन आ गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल दस्ते और पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के घर खाली कराए. एक समय आग काबू में नहीं आ रही थी जिस पर मालनपुर इंडस्ट्री एरिया एवं एयरफोर्स स्टेशन को फायर बिग्रेड भेजने के लिए कॉल किया गया. कुछ ही देर में आग बुझती दिखी तो एयर फोर्स को मना कर दिया गया. मालनपुर से गाड़ी मौके पर पहुंच गई. हालांकि तब तक 12 से अधिक गाड़ी पानी फेंककर आग बुझा दी गई थी.
मौके पर एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल सहित चारों सीएसपी, नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग के नोडल अधिकारी अतिबल सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए थे. आग बुझने पर सबने राहत ही सांस ली. जिस समय आग की लपटें 20 से 25 फीट हवा में उठ रहीं थी और आसपास के दो मकान की दीवार तक चटक गई थीं तो स्थानीय रहवासी दहशत में आ गए थे. रहवासियों का कहना था कि आसपास 40 से 50 घर हैं. जब गोदाम मालिक दीपावली से पहले रबड़, प्लास्टिक व पॉलीथिन स्टोर कर रहा था तो सभी ने विरोध किया था. इसकी शिकायत भी थी, लेकिन गोदाम मालिक ने किसी की नहीं सुनी थी.
एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि रिहायशी इलाके में आग लगी थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया है. गोदाम में आग से आसपास के मकान में दीवार चटक गई हैं. एसडीआरएफ की टीमों ने आसपास दीवार तोड़कर अंदर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. आग में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आई है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये 5 लोग! कोई खरीदता है` गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

अब्दुल्ला सरकार की पूर्ण विफलता के बाद जम्मू-कश्मीर में मोदी का दृष्टिकोण आशाजनक- चुघ

न्यूजीलैंड कैप्टन सोफी डिवाइन का 19 साल का वनडे करियर खत्म, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

धमतरी : श्यामतराई कृषि थोक सब्जी मण्डी का होगा कायाकल्प

विदेशी औरत देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर` चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…





