देहरादून, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने अपने आगामी चुनावों के लिए विस्तृत समय सारणी जारी की है। चुनाव प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी और मतदान 06 सितंबर को होगी।
चुनाव प्रक्रिया की घोषणा साधारण सदस्यों और जिला सदस्यों की नामावली के साथ हो गई है। नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 29 अगस्त से 30 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी।
नामांकन पत्र जमा करने वालों की सूची 30 अगस्त को शाम 7 बजे प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद 31 अगस्त को प्रारंभिक निर्वाचन रोल प्रकाशित होगा, जिसके लिए आपत्तियां 31 तारीख से तीन सितंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दर्ज की जा सकेंगी।
नामांकन पत्रों की जांच 31 अगस्त को होगी और वैध उम्मीदवारों की सूची उसी दिन शाम 5 बजे घोषित की जाएगी। वैध उम्मीदवारों के खिलाफ आपत्तियां 31 अगस्त से 2 सितंबर तक दर्ज की जा सकेंगी, जिनके निर्णय 3 सितंबर को सुबह 11 बजे प्रकाशित होंगे। उम्मीदवारी वापसी की अंतिम तिथि 1 सितंबर से 3 सितंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
चुनाव के लिए अंतिम उम्मीदवारों की सूची तीन सितंबर को शाम सात बजे प्रकाशित की जाएगी और निर्वाचन रोल 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे प्रकाशित होगी। मतदान 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 2 बजे तक होगा और परिणाम उसी दिन शाम 3 बजे घोषित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैंˈ खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
बेतालघाट गोलीकांड में थानाध्यक्ष के निलंबन व सीओ के खिलाफ कार्यवाही संस्तुत
अखिलेश को लोकतंत्र नहीं, कुर्सी की चिंता ज्यादा है : स्वतंत्रदेव सिंह
आम आदमी पार्टी ने श्रमदान कर सरकारी स्कूलों में सफ़ाई अभियान चलाया
ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के जिला सचिव बने अभिषेक आनंद