नागौर, 30 अप्रैल . जिले के खींवसर कस्बे में बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब दंपती अपनी बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे.
हैड कॉन्स्टेबल लहरी राम के अनुसार खींवसर क्षेत्र के भादुओं की ढाणी निवासी मघा राम सारण (42) अपनी पत्नी गुड्डी देवी (37) के साथ बाइक पर सवार होकर धारणावास गांव की ओर जा रहे थे. रास्ते में खींवसर स्थित एक पेट्रोल पंप से उन्होंने बाइक में पेट्रोल भरवाया और जैसे ही थोड़ी दूरी आगे बढ़े, उसी दौरान सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. यह बस रोडवेज डिपो के अंदर जा रही थी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि मघा राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गुड्डी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मघा राम को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद गुड्डी देवी को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने मृतक के शव को खींवसर के सरकारी अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद रोडवेज बस का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
—————
/ रोहित
You may also like
राहुल गांधी ने जाति जनगणना का किया समर्थन, लेकिन पूछा- कब तक होगी और कैसे कराई जाएगी?
होने वाली बहू को दिल दे बैठा ससुर, शादी से पहले बेटे की मंगेतर को लेकर भागा पिता 〥
'जातिगत गणना का फैसला सही कदम, लेकिन सरकार इसको कैसे और कब पूरा करेगी', खड़गे का PM मोदी से सवाल
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! बंदूक से खेल रहा था शख्स, चली गोली और सामने खड़ी थी गर्लफ्रेंड…, 〥
पहलगाम के हमलावर दुनिया के किसी भी कोने में हों, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी : राजेंद्र राठौड़