नालंदा,बिहारशरीफ 4 मई . नालंदा जिले के राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय स्थित खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज रविवार की शाम हुआ. राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में निर्मित इंडोर हॉल संख्या-2 आयोजित खेल प्रतिस्पर्धात में बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का शिलापट्ट अनावरण व लोकार्पण किया गया. वहां संचालित ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. साथ ही राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई.
राजगीर में आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 में आयोजित कबड्डी प्रतिस्पर्धा में पांच राज्यों के टीम भाग ले रही है, जिसमें पहला मैच गर्ल्स टीम में पंजाब और हरियाणा के बीच खेला गया. दूसरी ओर व्याज टीम में महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच खेला गया. इस प्रतिस्पर्धा में दोनों टीम की ओर से जमकर मुकाबला किया गया है.गर्ल्स टीम एक प्लांट और व्यांज टीम दो प्वाइंट से आगे खेल रहे थे. खेल प्रतिस्पर्धा को बढावा देने के लिए नालंदा के डीएम और उपविकास आयुक्त के निर्देशन में खिलाङियो की सूरक्षा का व्यापक तैयारी की गयी है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
भाजपा नेता की पत्नी का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला
बसस्टेंड से समीप मृतअवस्था में मिला युवक...
जाने तू...या जाने ना का नहीं बनेगा सीक्वल, आंमिर खान ने किया मना...
दुश्मन को उसी की भाषा में मिलेगा जवाब, जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा : राजनाथ सिंह
Baby Come Here.. महिलाओं को कपड़े बेचने के लिए चाचा ने बोली ऐसी-ऐसी चीजें, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप 〥