हरिद्वार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राह चलते लोगों के मोबाइल झपटकर फरार होने वाले दो झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सीज किया हैै. पुलिस ने आरोपितों के पास से छीने गए दो मोबाइल बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को थाना सिडकुल में पुरुषोत्तम पांडे निवासी धीरवाली, ज्वालापुर ने तहरीर देकर रॉकमैन कंपनी, सिडकुल के पास से अज्ञात बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी.
आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस को गश्त के दौरान काला गेट से आईएमसी चौक की ओर से नवोदय नगर की दिशा में बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगे. शक होने पर पुलिस टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की. तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. मोबाइल की जांच करने पर वह रॉकमैन कंपनी के पास से छीना गया मोबाइल निकला. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद बाइक को भी सीज कर दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने नाम पते प्रियांशु निवासी टीन मार्केट, रावली महदूद, थाना सिडकुल, उम्र 20 वर्ष व दीपांशु निवासी ग्राम खतौली, थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), हाल निवासी रविदास मंदिर, रावली महदूद, सिडकुल, हरिद्वार बताए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की` दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
एचईसी मजदूर कर्मी एकजुटता के साथ करें आंदोलन तेज : भवन
अच्छा ओलंपियन बनने के लिए 10 हजार घंटे का अभ्यास जरूरी : मधुकांत
सिवनीः संदिग्ध आचरण पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित
राजगढ़ः दो महिलाओं की मौत के मामले में आरोपित कार चालक को सात साल की सजा