मुरादाबाद, 20 अप्रैल . संस्कार भारती मेरठ प्रांत की विशेष साधारण सभा एवं प्रबंध कार्यकारिणी बैठक रविवार को महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज मुरादाबाद में हुई. संस्कार भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री विजय ने कहा कि पंच परिवर्तन के द्वारा हम अपने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु के गरिमामयी स्थान पर स्थापित कर सकते हैं. इस संदर्भ में सभी का वांछित सहयोग अपेक्षित है.
बैठक को संस्कार भारती के अखिल भारतीय सदस्य चेतन जोशी एवं राजेश रस्ताेगी ने भी सम्बोधित किया. अध्यक्षता प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो वागीश दिनकर तथा संचालन प्रांतीय महामंत्री इंद्रपाल शर्मा द्वारा किया गया. संस्कार भारती मेरठ प्रांत की विशेष साधारण सभा एवं प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में मेरठ प्रांत के सभी जिला व महानगर इकाई के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं विशेष आमन्त्रित सदस्य, संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संयोजन महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के प्रबंधक व संस्कार भारती महानगर अध्यक्ष डॉ काव्य सौरभ जैमिनी द्वारा किया गया.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ 〥
नेपाल में क्यों की जाती है कुत्तों की पूजा , जानें यहाँ 〥
Wamiqa Gabbi की नई फिल्म Bhool Chuk Maaf और Akshay Kumar के साथ Bhooth Bangla
आरबीआई का नोटिस: 200 रुपये के नोटों पर उठ रहे सवाल
मृत्यु के बाद व्यक्ति के शरीर को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता? जानिए किस बात का होता है भय। 〥