नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय शूटिंग जोड़ी सुरुचि सिंह और सौरभ चौधरी ने बुधवार को कजाकिस्तान के श्यामकेंट में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। दोनों क्वालिफिकेशन में 578 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे और स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में तीन अंकों से पिछड़ गए थे। सुरुचि ने दोनों में बेहतर प्रदर्शन किया और 292 अंक बटोरे, जिसमें एक परफेक्ट फर्स्ट सीरीज भी शामिल थी।
दूसरी ओर, सौरभ ने 286 अंक बनाए। पहले कांस्य पदक मुकाबले में इस जोड़ी का सामना चीनी ताइपे की लियू हेंग-यू और ह्सिह शियांग-चेन की जोड़ी से हुआ। अंतत, भारतीय जोड़ी ने 17-9 के स्कोर के साथ आसानी से जीत हासिल की।
ईरान की हनीयेह रोस्तमियान और वाहिद गोलखंडन ने दूसरा कांस्य पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया ने चीन के खिलाफ स्वर्ण पदक मुकाबले में जीत हासिल की।
————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मतदाता सूची में हेरफेर का मामला, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच की मांग
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठˈ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
'ठग लाइफ' स्टार अशोक सेलवन की नई फिल्म की शूटिंग शुरू
चायवाले पर फिदा हुई लैडी डॉक्टर दूल्हा बनाकर लाई घर बोली-ˈ जब भी कमरे में आता है तो..
90,000 रुपये सालाना निवेश करें, पाएं 24 लाख से ज्यादा! PPF स्कीम की पूरी गणना समझें