नालंदा, 07 मई .
नालंदा जिले में मंगलवार की देर रात आई असमय आंधी और बारिश ने प्रखंड के किसानों को भारी क्षति पहुंचाई है. विशेषकर दरवेशपुरा पटोरिया गांव के किसानों के लिए यह मौसम किसी अभिशाप से कम नहीं रहा जहां एक ओर आंधी ने आम के टिकोलों को झकझोर कर बड़ी संख्या में जमीन पर गिरा दिया जिससे मौसमी आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने खेतों में लगी लालमी और तरबूज की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. इस संबंध में दरवेशपुरा गांव के किसान नीतीश कुमार ने बताया कि गांव में हर साल लगभग सौ एकड़ से अधिक जमीन पर लालमी और तरबूज की खेती होती है जो अधिकांश किसानों की आजीविका का मुख्य स्रोत है.उन्होंने बताया कि इस वर्ष बैसाख के महीने में हुई भारी बारिश ने न केवल फलों को बल्कि पौधों की बेलों को भी सुखा दिया.
खेतों में फल आने लगे थे लेकिन मौसम ने सब कुछ नष्ट कर दिया. इसके अलावा डांसा नामक कीड़े के प्रकोप से लगभग 90 प्रतिशत फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.किसानों ने बताया कि सामान्य दिनों में सिर्फ उनके गांव से प्रतिदिन दस ट्रैक्टर लालमी तरबूज बिहारशरीफ मंडी भेजा जाता था लेकिन अब हालत यह है कि एक ट्रैक्टर फसल भी भेजना मुश्किल हो गया है. किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और आर्थिक संकट गहराता जा रहा है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी
बिहार के सहरसा के लाल का कमाल, बेकरी के कारोबार ने बनाया खुशहाल
Operation Sindoor : 'ऑपरेशन सिंदूर' का धमाका; मसूद अजहर के मदरसे पर भारत का बड़ा हमला, पाकिस्तानी मीडिया हैरान
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ खड़े आए ये देश, तुर्कि ने तो कर दी ऑपरेशन की निंदा...
मजेदार जोक्स: शादी के बाद लड़का बदल जाता है या