धमतरी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिवाली पर्व पर नई पहल करते हुए शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती के युवाओं द्वारा गांव को नशा मुक्त बनाने सर्व समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गांव में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवं सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम जुआ – सट्टा और शराब पीते पकड़ने जाने पर कार्रवाई करने के लिए नियम बनाया गया.
ग्राम तेलीनसत्ती के युवाओं ने नशा मुक्ति अभियान के तहत सर्व समाज की बैठक आहूत कर पूरे गांव में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवं सार्वजनिक जगहों में खुलेआम शराब सेवन एवं ताश जुआ को बंद करवाने को लेकर आवश्यक चर्चा कर नियम बनाया गया. बैठक में सभी समाज के पदाधिकारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए अपने – अपने समाज में नियमों को लागू करने की प्रतिबद्धता जताई. इस बैठक में गांव में बने नियम के विरुद्ध जाने वाले के खिलाफ ग्रामीण समाज के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही जानकारी देने वालो का नाम गुप्त रख कर उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दिए जाने का प्रावधान बनाया गया है.
युवाओं के इस कार्य की सराहना पूरे गांव में हो रही है. इसको लेकर ग्रामीण महिलाओं एवं लड़कियों में उत्साह है. नशा मुक्त ग्राम बनाने पहले करने वाले युवा आकाश साहू, भूपेश सिन्हा, दिनेश साहू, हेमंत यादव, ओमप्रकाश साहू, धीरेन्द्र सिन्हा, गज्जू जांगड़े ने कहा कि सभी के सहयोग से इन नियमों का पालन हुआ तो तेलीनसत्ती नशा मुक्त ग्राम बन जाएगा. इस दौरान ग्राम के युवा एवं सभी समाज के प्रमुख सहित गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

Amit Shah: महाराष्ट्र में BJP को बैसाखियों की जरूरत नहीं, अमित शाह ने मुंबई में नए पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखते हुए कही बड़ी बात

डीएसटी और थाना टीडी की संयुक्त कार्रवाई: भूमिगत टैंक से अवैध बायोडीजल बेचता आरोपी गिरफ्तार, दो टैंक जब्त

भारत का एक गांव जहां हर पुरुष 2 शादियां करता है,` पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ

न तेरा है, न मेरा है, यह हिंदुस्तान सबका है :संजय सिंह

'एक कदम गांधी के साथ' पदयात्रा पहुंची कानपुर, दिया लोकतंत्र, स्वराज और निर्भयता का संदेश




