क्रिकेट इतिहास में कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं। उन्हीं खिलाड़ियों में एक हैं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स, जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह कारनामा किया था। दिग्गज खिलाड़ी ने आज ही के दिन यानी 31 अगस्त 1968 को इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। उस दिन सोबर्स ने यह छक्के ग्लैमरगन के गेंदबाज मैल्कम नैश के ओवर में जड़े थे। उनके इस रिकॉर्ड को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2007 वनडे वर्ल्ड कप में एक ओवर में छह छक्के मारे थे। इन खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड समेत अन्य कई बल्लेबाजों ने नाम शामिल हैं।
अन्य अहम घटनाएंः
1881 – अमेरिका में पहली बार टेनिस चैंपियनशिप खेला गया।1920 – अमेरिकी शहर डेट्रॉइट में रेडियो पर पहली बार समाचार प्रसारित किया गया।1956 – भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी दी।1962 – कैरेबियाई देश टोबैगो एवं त्रिनिदाद ब्रिटेन से स्वतंत्र हुए।1991 – उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान ने सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।1997 – ब्रिटेन की राजकुमारी और राजकुमार चार्ल्स की पूर्व पत्नी डायना की पेरिस में कार दुर्घटना में मृत्यु।2005 – ईराक की राजधानी बगदाद में धार्मिक अवसर पर फिदायीन हमले के भय से मची भगदड़ में 816 लोग मारे गये।2008- सरकार ने अमरनाथ भूमि विवाद सुलझाया।2009- जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय परिषद के नई दिल्ली में आयोजिय सम्मेलन में शरद यादव को पुनः सार्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया।2016 – ब्राजील की राष्ट्रपति दिल्मा रुसेफ को पद से हटा दिया गया।
जन्म
1919 – अमृता प्रीतम, प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार।1962 – पल्लम राजू, एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ।1963 – ऋतुपर्णो घोष – प्रसिद्ध बंगाली फिल्मनिर्माता, लेखक और अभिनेता।1940 – शिवाजी सावंत – मराठी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार।1984 – भारतीय फिल्म अभिनेता राजकुमार राव1969 – जवागल श्रीनाथ -पूर्व भारतीय़ क्रिकेटर।
निधन
1995 – बेअंत सिंह – पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री।2002 – फरहाद मेहराद लोकप्रिय ईरानी गायक, गीतकार।2016 – कश्मीरी लाल ज़ाकिर- पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि, उपन्यासकार।2020 – प्रणब मुखर्जी – भारत के 13वें राष्ट्रपति, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे थे।
———————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
You may also like
Vivo V50 5G खरीदने का सबसे सही वक्त! Vijay Sales पर मिल रहा है धांसू डिस्काउंट और ऑफर्स
NHPC Recruitment 2025: जेई और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 248 रिक्तियां, अभी करें आवेदन
गेट के पीछे छिपे सांप के काटने से बुजुर्ग महिला की मौत
रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कच्चे मकान में घुसा, बच्ची समेत पति-पत्नी की मौत
वो विशाल नहीं, रेहान है साहब…' दहशत में हिंदू परिवार, SSP को पिता ने बताया दर्द- बचा लीजिए नहीं तो बेटी से कर लेगा निकाह