जम्मू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । माता वैष्णो देवी तीर्थ मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन से प्रभावित लोगों को सहायता के लिए राहत और बचाव सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का सी-130 परिवहन विमान बुधवार को जम्मू पहुंचा है।
सूत्रों ने बताया कि एनडीआरएफ का सामान लेकर सी-130 परिवहन विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन से जम्मू पहुंचा है। इसके अलावा चिनूक और एमआई-17 वी5 जैसे हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट के नजदीकी ठिकानों पर सक्रिय स्टैंडबाय पर हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अर्धकुंवारी के पास वैष्णो देवी मार्ग पर बचाव अभियान जारी है जहां मंगलवार को भूस्खलन हुआ था जिसमें अब तक 32 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हैं।
इसी बीच निचले इलाकों से हजारों लोगों को निकाला गया है क्योंकि बुधवार को चौथे दिन भी बारिश जारी है जिससे जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तबाही मच गई है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
मलेरिया से निपटने में डब्ल्यूएचओ द्वारा सुझाए गए स्पेसियल रेपेलेंट्स प्रभावी: अध्ययन
ProMotion डिस्प्ले अब बेसिक मॉडल में भी! iPhone 17 सीरीज़ में ये फीचर पहली बार
चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने सेवा व्यापार के गुणवत्ता विकास पर जोर दिया
हमारी समृद्ध परंपरा व आधुनिक तकनीकों का संगम है अवधी पाककला : कुलपति
एक राष्ट्र, एक चुनाव न केवल बाबा साहब के संविधान को मजबूत करेगा, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा भी करेगा: अनूप गुप्ता