कोलकाता, 30 अगस्त ( हि.स.)। रविवार 31 अगस्त को हावड़ा में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए जाएंगे। दरअसल, विद्यासागर सेतु पर मरम्मत कार्य के कारण सुबह चार बजे से रात नौ बजे तक सेतु पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान सेतु पर स्टील पोर्टल बीम लगाया जाएगा और केबल व बेयरिंग बदलने का कार्य होगा।
हावड़ा सिटी पुलिस ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जनहित के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे पहले भी 24 अगस्त को इसी तरह का ट्रैफिक कंट्रोल लागू किया गया था।
ट्रैफिक डायवर्जन और वैकल्पिक रूट इस प्रकार है ,कोलाघाट और डानकुनी से आने वाले वाहन विद्यासागर सेतु या कोना एक्सप्रेसवे का उपयोग नहीं कर पाएंगे इन्हें धुलागढ़–निबरा–सलप मार्ग होते हुए विवेकानंद सेतु की ओर मोड़ा जाएगा। कोलकाता से हावड़ा आने वाले वाहन भी द्वितीय हुगली सेतु का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसके लिए हावड़ा ब्रिज या निवेदिता सेतु का इस्तेमाल करना होगा। कोलाघाट की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां काज़ीपाड़ा, जीटी रोड और अंदुल रोड होते हुए एनएच-16 का रुख कर सकेंगी एवं डानकुनी जाने वाली छोटी गाड़ियां हेंगसांग क्रॉसिंग, आमता रोड और सलप होकर सीसीआर ब्रिज–मैतीपाड़ा जा सकती हैं। इसके अलावा, काज़ीपाड़ा से बाली–जीरो प्वाइंट होते हुए भी डानकुनी जाया जा सकेगा।
सांतरागाछी स्टेशन के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की गई है,सांतरागाछी स्टेशन जाने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक रास्तों से जाना होगा। निबरा की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियां जगाचा–महियारी रोड का उपयोग कर सकेंगी। वहीं, काज़ीपाड़ा और हेंगसांग क्रॉसिंग से आने वाली गाड़ियों के लिए स्टेशन तक विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
हनुमान` जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
अजमेर के फेमस 'सेवन वंडर्स' पर संकट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 17 सितंबर तक हटाने की डेडलाइन
Rajasthan Vidhan Sabha: आज से शुरू हुआ मानसून सत्र, सदन में गूंजेंगे धर्मांतरण और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे
टीवी की चमकती सितारा प्रिया मराठे का निधन: उषा नाडकर्णी का भावुक बयान
`मेंढक` वाला दूध: पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा