परेश रावल ने फिल्म ‘हेराफेरी 3’ को के बीच में छोड़ने की घोषणा से हर कोई हैरान रह गया. परेश रावल फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार की कंपनी ने अपना 25 करोड़ रुपये का दावा किया है. परेश रावल पूरे मामले पर चुप रहे, लेकिन अब परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ के मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस को कानून की भाषा में जवाब दिया है. परेश रावल ने एक्स पर इस केस को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.
परेश रावल ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पाेस्ट किया, मेरे वकील ने मेरे फैसले के संबंध में उचित जवाब भेजा है. एक बार जब आप इसे पढ़ लेंगे, तो सभी प्रश्न हल हो जाएंगे.
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का दावा ठोंका है. इस दावे की वजह यह है कि कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बावजूद परेश रावल के फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने की वजह से निर्माताओं को आर्थिक नुकसान हुआ है. परेश रावल ने इसका कानूनी जवाब भेजा है.
‘हेरा फेरी 3’ बनने पर संदेह
इस विवाद के कारण फिल्म ‘हेराफेरी 3’ का भविष्य अनिश्चित हो गया है. इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा प्रियदर्शन पर है. परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ के दोनों भागों में बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका को अमर कर दिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि परेश रावल के ‘हेरा फेरी’ छोड़ने के बाद भी सिनेमा का जादू जारी रहेगा या नहीं. ‘हेरा फेरी’ फिल्म परेश रावल की भूमिका के बिना अधूरी है. हर कोई यह देखने के लिए उत्सुक है कि फिल्म छोड़ने के बाद परेश की जगह कौन लेगा.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर बीजेपी नेता ने क्या कहा?
चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया जोर का झटका
अनुष्का-तेज प्रताप मामला: मां राबड़ी और बड़ी बहन खामोश, पिता लालू ने किया बेदखल, तेजस्वी-रोहिणी का रिएक्शन जानें
अवैध हथियारों का जखीरा बरामद
अलवर भाजपा कार्यलय में कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सुनी मन की बात