धमतरी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के एनएचएम कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 अगस्त से जारी है। इस हड़ताल के 20वें दिन छह सितंबर को एनएचएम कर्मचारियों ने 10 सूत्री मांगों, सह कर्मियों के बर्खास्तगी एवं सरकार की उदासीनता के विरोध में मशाल रैली निकाली।
शनिवार को एनएचएम कर्मचारियों ने हाथों में मशाल लेकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी एकजुटता दिखाते हुए गांधी मैदान धरना स्थल से इतवारी बाजार होते हुए गांधी प्रतिमा स्थल तक रैली निकाल कर सरकार से 10 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। यह आंदोलन जनसेवा में बाधा डालने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए किया जा रहा है। संघ ने राज्य सरकार से अपील की है कि वे जल्द से जल्द वार्ता कर इस आंदोलन का समाधान निकाले ताकि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं फिर से सुचारु रूप से चल सके। इस दौरान एनएचएम के महिला एवं पुरुष कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मध्य प्रदेश के सीएम से मिले मीका सिंह, नशे के खिलाफ उठाए गए कदमों को सराहा
बिग बॉस 19: सलमान खान ने करियर बनाने और बिगाड़ने पर की चर्चा
सुबह खाली पेट नमक वाला पानी पीने के ये फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप!
UP Police : थानेदार की कुर्सी बचानी है तो पास करनी होगी परीक्षा, SSP ने ली क्लास तो अफसरों के छूटे पसीने
सिद्धार्थ नगर में चाकू हमले से दहशत, परिवार की जिंदगी खतरे में