बागपत, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बागपत जिले के एक कॉलेज में छात्र का शव मिला है. शरीर पर चोट के निशान हैं, हाथ बंधे हुए हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है.
गुरुवार के दिन बड़ौत पुलिस को सूचना मिली थी की जनता वेदिक डिग्री कॉलेज के डेरी विभाग के पास एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान संयम पुत्र वीरेंद्र निवासी बावली के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बड़ौत कोतवाली पर शिकायत दी है. बड़ौत पुलिस का कहना है कि छात्र के हाथों पर पट्टियां और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य उठाए गए हैं.
सीओ विजय चौधरी का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेजी से बढ़ाई जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
'अंग्रेजी भी नहीं जानते टीचर्स, झांसे में मत आओ, उज्बेकिस्तान में MBBS का भारतीय ने खोला 'कच्चा-चिट्ठा'
सोहा अली खान का करियर: संघर्ष से सफलता तक का सफर
झारखंड : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बदली हजारीबाग के तेतरिया गांव की तस्वीर
अफगान विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
गुजरात एटीएस का बड़ा एक्शन, 30 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार