राजगढ़,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम रलायती में sunday दोपहर 52 वर्षीय व्यक्ति का शव बिना मुंडेर के कुएं में तैरता हुआ मिला,जो दिन पहले घर से खेत पर जाने का बोलकर निकला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम रलायती में भंवरलाल यादव के खेत पर बने बिना मंुडेर के कुएं में 52 वर्षीय बद्रीलाल पुत्र देवीलाल दांगी निवासी भैंसानी थाना बोड़ा का तैरता हुआ शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया. बताया गया है कि व्यक्ति का रलायती गांव में खेत है और वह खेत पर जाने का बोलकर घर से निकला था,खेत से कुछ दूरी पर बने बिना मुंडेर के कुएं में उसका शव मिला. बद्रीलाल दांगी अपराधिक प्रवृति होने के साथ शराब पीने का आदी था,जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था. व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
मध्य प्रदेश: खाई में ट्रैक्टर-ट्रॉली के गिरने से दो बच्चों समेत तीन की मौत, 22 घायल
भारत की पहली AI-पावर्ड सीरीज 'महाभारत: एक धर्मयुद्ध' लॉन्च, परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम
Hyundai Venue New Gen में मिलेंगे Creta वाले ये टॉप फीचर्स, इस दिन होगी भारत में लॉन्च!
तो हैरान न हों... कमबैक मैच में नहीं चला रोहित और विराट का बल्ला, अब सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कह दी
VIDEO: 'फेक एडम जैम्पा' ने मांगे अश्विन से इंडियन प्लेयर्स के नंबर, अश्विन ने सरेआम कर दिया एक्सपोज़