रायपुर/गरियाबंद, 18 मई . गरियाबंद जिले के गौरमुंड के जंगलों में दो अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया है.
गरियाबंद पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों के द्वारा मैनपुर थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम गौरमुंड के जंगलों में दो अलग-अलग जगहों पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्लांट कर रखे थे, जिसे सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया है.
बताया गया कि आज रविवार को नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में जिला बल एवं 65 वाहिनी सीआरपीएफ कंपनी की संयुक्त टीम गौरमुण्ड के जंगल में अभियान पर रवाना हुए थे. माओवादियों द्वारा दो जगहों पर कुकर बम सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए हुए थे. नक्सलियों के मंसूबो को नाकाम करते हुए सुरक्षा बल के बीडीएस टीम के द्वारा पांच किलो के दो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को नष्ट किया है. नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाये गये इस आईईडी से ग्रामीणों एवं पशुओं को भी नुकसान हो सकता था. इसके अलावा सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान जंगल में सोलर प्लेट, वायर, बर्तन जैसे अन्य नक्सल सामग्री बरामद किए हैं.
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है.
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
दिल्ली के जनकपुरी और रोहिणी में निकाली गई तिरंगा यात्रा
वित्त आयोग की टीम का उत्तराखंड दौरा, सीएम धामी से मुलाकात
जेपी नड्डा ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के किए दर्शन, सेना के जवानों से की मुलाकात
सीएम ममता बनर्जी को पाकिस्तान से ज्यादा प्रेम : अग्निमित्रा पॉल
ओडिशा के संबलपुर में दो चौंकाने वाली हत्या की घटनाएं