New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांग्रेस ने दादरा और नगर हवेली प्रदेश कांग्रेस समिति में नए पदाधिकारियों की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है. पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर यह सूचना दी.
पार्टी के अनुसार, महेश दोधी, नौशाद शेख, अजीत महला और नाना साहेब शिंदे को उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि हारुन सुमरा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
महासचिवों में राजेंद्र पटेल, दीपक देसाई, केतन पटेल, दिगेशी जोशी, ऋतेश रूपासरी और सादिक शेख के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा जयपाल राठौर, संजय लोढ़ी, प्रशांत शर्मा, सुरेश रेडिया, सतीश पटेल, रत्नेश कुमार, प्रेम काडू, जयंती कोला, जुबैर खान, किरण पटेल, उमा हरपदिया, सरस्वती महला, हेमा वाघोडिया, जयंती वालवी और वनीता मेश्राम को नियुक्त किया गया है.
वहीं कार्यकारिणी सदस्य में प्रवीन जनाठिया, संदीप भीमरा, संदीप बोरसा, श्याम गिम्भाल, विष्णु काकड़, वसंत धिंडा, प्रवीन नामकुडिया, अमरत बोबा, सुभाष खारपदिया, प्रवीन कुरकुटिया, नीलेश गावित, मधु सिंगदा, रामू भवेर, बिंदु देवी, साहिल भोकिया, विजय किनारी, अमोल मेश्राम, अविनाश गोराट, पवलुष वांगड, देवाजिया चौधरी, विनय गाबरे, हितेश रूपासरी और ऋतेश वद को शामिल किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
मेरठ में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, एक बदमाश ढेर
मप्रः मुख्यमंत्री आज एमएसएमई इकाइयों को अंतरित करेंगे 200 करोड़ की अनुदान राशि
पहले एशेज टेस्ट में खेलने की संभावना कम: पैट कमिंस
तमिलनाडु: वालपराई में हाथी ने महिला और उसकी पोती को कुचला
JEE Main 2026 Registration – पात्रता, परीक्षा तिथियां और शुल्क जानकारी jeemain.nta.nic.in पर