मुंबई, 16 अक्टूबर ( हि. स.) . सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय की पालघर जिला सूचना अधिकारी एवं कोंकण संभाग की प्रभारी उप निदेशक एवं प्रसिद्ध लेखिका अर्चना गाडेकर-शंभरकर (आयु 52) का लंबी बीमारी के कारण बुधवार, 15 अक्टूबर को शाम 7.20 बजे अपोलो अस्पताल, नवी मुंबई में निधन हो गया. वे मूल रूप से चंद्रपुर की निवासी थीं. स्वर्गीय अर्चना शंभरकर का अंतिम संस्कार आज, 16 अक्टूबर, 2025 को खारघर स्थित श्मशान घाट पर किया गया.
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के सूचना निदेशक (प्रशासन) हेमराज बागुल, निदेशक (सूचना) (समाचार) किशोर गंगुर्डे, उपChief Minister एकनाथ शिंदे के जनसंपर्क अधिकारी अनिरुद्ध अष्टपुत्रे, कोल्हापुर संभाग के सूचना उपनिदेशक प्रवीण टाके, कोंकण संभाग के वरिष्ठ उपनिदेशक मनोज सानप, साथ ही कोंकण संभागीय मान्यता समिति के अध्यक्ष मनोज जालनावाला, सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार और गाडेकर-शंभरकर के परिजनों ने दिवंगत अर्चना गाडेकर-शंभरकर से जुड़ी स्मृतियों को ताजा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिवंगत अर्चना शंभरकर के परिवार में उनके पति प्रकाश शंभरकर, बच्चे डॉ. अप्रतिम और रिची शंभरकर, पिता भगवान गाडेकर, भाई डॉ. हेमंत गाडेकर, भाई अभिनेता जयंत गाडेकर, बहन डॉ. मोना और एक बड़ा परिवार है. अर्चना शंभरकर एक प्रसिद्ध लेखिका थीं. उनका उपन्यास ‘सोलमेट’ और लघु कहानी संग्रह ‘सरीनास’ प्रकाशित हुए. वे विदर्भ की सुप्रसिद्ध कवयित्री स्वर्गीय विमल गाडेकर की सबसे बड़ी पुत्री थीं.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
Reels के लिए माँ-बाप ने पार की शर्म की हदें` बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ लक्ष्मी पूजन कर प्रदेश की सुख—समृद्धि और खुशहाली की करेंगे कामना
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी` देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देना` पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक होता है` ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!