Next Story
Newszop

सिरसा: मसीता हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

Send Push

सिरसा, 24 अप्रैल . स्थानीय पुलिस ने मसीता हत्याकांड मामले में रेकी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डबवाली की एसपी निकिता खट्टर ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह व इकबाल सिंह के रूप में हुई.

एसपी ने बताया कि बीती 23 अप्रैल को इस मामले में सर्वजीत सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके भाई गुरसेवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज किया था.

उन्होंने बताया कि इस हमले में गुरसेवक सिंह का दोस्त दीपक को भी गोली लगी, लेकिन वह बच गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से कई दिनों से गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक निवासी मसीतां की रैकी कर रहे थे . 22 अप्रैल को गुरसेवक सिंह अपने घर से बाहर निकला तो इन दोनों ने गुरसेवक के पीछे-पीछे अपना मोटरसाइकिल लगा लिया. जब गुरसेवक सिंह अपने खेत की तरफ मुड़ा तो ये दोनों दीवार की आड़ में मोटरसाइकिल लगाकर वहीं छिपकर रैकी करते रहे और रेकी की जानकारी कुलदीप सिंह उर्फ भाऊ व उसके साथी को बताते रहे. कुलदीप गांव मसीतां से कुछ दूरी पर सुनसान जगह सडक़ किनारे पेड़ों में छुपा था और लगातार इन सभी का आपस मे फोन पर संपर्क चलता रहा. जब शाम के समय गुरसेवक सिंह अपने साथी दीपक यादव के साथ मोटरसाइकिल पर खेत से चला तो उन्होंने जानकारी कुलदीप उर्फ भाऊ को बता दी. कुलदीप भाऊ व उसके साथी ने अपनी पिस्तौल से गुरसेवक सिंह व दीपक यादव पर काफी फायर किए जो फायर लगने से गुरसेवक सिंह की मौत हो गई व दीपक यादव घायल हो गया.

हत्या करने का कारण

मृतक गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक व उसके दोस्त दीपक यादव ने दुष्कर्म का एक मुकदमा रैकी करने वाले आरोपी इकबाल के भाई रमनदीप के खिलाफ दर्ज करवाया था जो रमनदीप सिंह काफी समय से जेल मे बंद है. इस केस मे गुरसेवक व दीपक यादव की गवाही अगले माह होनी थी जो गवाही को देखते हुए इन सभी ने मिलकर गुरसेवक व दीपक यादव को मारने का प्लान बनाया था. एसपी ने बताया कि आरोपी इकबाल सिंह व कुलदीप सिंह एक ही गांव के रहने वाले हैं और आपस मे दोस्त बने हुए हैं जो दोनों लड़ाई-झगड़ा के मुकदमे में शामिल रहे हैं.

—————

/ Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now