उदालगुड़ी (असम), अगस्त 18 (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को बीटीआर की विजय संकल्प सभा में शामिल होकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को वोट दिया जाता है तो अगले पांच वर्षों तक बीटीआर में किसी भी तरह की समस्या नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने उदालगुड़ी और ओरांग में आयोजित विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 39 नंबर पाचनै सेर्फांग और 40 नंबर रौता सीट पर भाजपा उम्मीदवार उतारेगी।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही बीटीआर में जमीन से जुड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले 22 अगस्त को 50 हजार लाभार्थी महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिये जाएंगे और एक ही दिन में 38 लाख महिलाओं को ‘अरुणोदय योजना’ का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने वीसीडीसी प्रणाली पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीटीआर में वीसीडीसी की व्यवस्था में तेल डालने पर ही काम होता है। भाजपा सरकार आते ही वीसीडीसी व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए सरमा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश में विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं और उनके मुंह से कभी सकारात्मक बातें नहीं निकलतीं। उन्होंने कहा, “मैं भी कभी गांधी परिवार के पीछे था, लेकिन गलती समझकर बाहर निकल आया।”
गौरव गोगोई के इस बयान पर कि मुख्यमंत्री के पास चार मोबाइल फोन हैं, प्रतिक्रिया देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “अगर मैं एक साथ अमित शाह, हग्रामा महिलारी, प्रमोद बोड़ाे और कांग्रेस के नेताओं से बात कर सकता हूं तो भारत में मेरे जैसा शक्तिशाली व्यक्ति कोई नहीं। इसलिए मेरे साथ मुकाबला करना आसान नहीं है।”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
मुंबई-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस अब 16 कोच के साथ चलेगी, त्योहारों में यात्रियों को मिलेगी राहत
अमेठी में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सुलझा, महिला और पति गिरफ्तार
डेमोग्राफी मिशन पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी
कन्या राशि वाले हो जाएं तैयार! 24 अगस्त को चमकेगी आपकी किस्मत
मप्र के समरदीप सिंह ने 64 सी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक