– तिरंगा यात्रा में मंत्री उइके ने की सहभागिता
भोपाल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने सोमवार को मध्य प्रदेश के मंडला जिले में ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही रैली में सहभागिता भी की। रैली में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल हुए।
मंत्री उइके ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी का स्मरण है। उन्होंने बताया कि तिरंगे का सम्मान हर भारतीय का कर्तव्य है और स्वच्छता इसका अभिन्न हिस्सा है।
मंत्री उइके और सांसद कुलस्ते के नेतृत्व में निकली यह रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर नेहरू स्मारक, बैगा बैगी चौक, लालीपुर, चिलमन चौक, रेडक्रॉस मार्ग से होते हुए पुनः पुलिस लाइन ग्राउंड में संपन्न हुई। तिरंगे से सजी बाइकों के साथ प्रतिभागियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से वातावरण को देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया। पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों ने इस जोश को और प्रखर कर दिया।
’स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत आयोजित हस्ताक्षर अभियान में नागरिकों ने ‘स्वच्छ रहेंगे, स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे’ के संकल्प के साथ हस्ताक्षर किए। मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि जिस तरह हम अपनी मातृभूमि का सम्मान करते हैं, उसी भावना के साथ स्वच्छता को भी अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से जन-जन में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव और प्रबल होगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा आज एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करेंगे
यूपी के फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद: मायावती ने की शांति की अपील
महिला माह : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने किया नीतियों में लैंगिक समानता का आग्रह
ट्रंप की भारत पर सख़्ती की 'असली' वजह रूसी मीडिया, तेल नहीं कुछ और बता रहा
विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर लगाई कांग्रेस अध्यक्ष की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की