जयपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran News) . प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण निगम अपनी सभी सर्किलों को डिफेक्टिव मीटर मुक्त बनाएगा. इस दिशा में निगमों ने काम शुरू कर दिया है. चेयरमैन डिस्कॉम्स आरती डोगरा बताया कि प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण निगमों में खराब मीटर बदलने के काम को गति देने के निर्देश दिए हैं. उपभोक्ताओं के डिफेक्टिव मीटरों को यथाशीघ्र बदला जाए. अधीक्षण अभियंता अपने सर्किल को डिफेक्टिव मीटर फ्री करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें.
डोगरा Monday को विद्युत भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर विद्युत वितरण निगमों में कनेक्शन, राजस्व अर्जन आदि से संबंधित विषयों पर समीक्षा कर रही थीं. जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक केपी वर्मा भी बैठक में मौजूद थे. इस दौरान डोगरा ने सर्किल अधीक्षण अभियंताओं से बजट में घोषित 33 केवी ग्रिड सब स्टेशनों की प्रगति की भी जानकारी ली. डिस्कॉम्स चेयरमैन ने कहा कि विद्युत मीटरों के खराब पड़े रहने पर वितरण निगमों राजस्व की हानि वहन करनी पड़ती है. उपभोक्ता को औसत उपभोग के आधार पर बिल जारी के साथ ही विद्युत शुल्क में नियमानुसार छूट देनी होती है. उन्होंने अधिक खराब मीटर की अधिक संख्या वाले सर्किल्स में सिंगल फेज तथा थ्री फेज (गैर कृषि) उपभोक्ताओं के डिफेक्टिव मीटर बदलने के काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए. डोगरा ने निर्देश दिए कि बजट घोषणा के अन्तर्गत जिन 33 केवी ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण के लिए कार्यादेश दिए जा चुके हैं, उनमें कार्य अविलम्ब शुरू किया जाए. उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत आदर्श सौर ग्राम के चयन में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समितियों के माध्यम से जल्द से जल्द सभी जिलों में एक आदर्श ग्राम घोषित करने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि चूरू, बूंदी, टोंक झालावाड़, अजमेर राजसमंद, प्रतापगढ़, झुंझुनूं तथा पाली में आदर्श सौर ग्राम का चयन किया जा चुका है. डिस्कॉम्स चेयरमैन ने सभी सरकारी भवनों में नवम्बर माह के अंत तक स्मार्ट मीटर लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1,71,594 सरकारी भवनों में विद्युत कनेक्शन हैं, जिनमें से 73,871 भवनों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. इस अवसर पर नेट मीटरिंग, ईवी तथा औद्योगिक श्रेणी के कनेक्शनों के लंबित प्रकरणों पर भी समीक्षा की गई. डिस्कॉम्स चेयरमैन ने डिस्कॉम्स के स्तर पर लंबित कनेक्शन यथाशीघ्र जारी करने के निर्देश दिए.
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like

'प्लीज मेरी मदद करो' रन नहीं बना पा रहे सूर्यकुमार यादव ने इस दिग्गज से लगाई अपना वनडे करियर बचाने की इमोशनल गुहार

बिग बॉस 19: नॉमिनेशन पर काम्या पंजाबी का फूटा गुस्सा, लोगों ने भी कहा- खूब धांधली हुई है, सब स्क्रिप्टेड था

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को रुलाया; प्रणित मोरे के बाद ये सदस्य बना नया कैप्टन, देखें VIDEO

Bathroom Vastu Tips : घर की तरक्की और सुख-शांति के लिए बाथरूम ऐसे बनवाएं, जानिए वास्तु के नियम

कर्नाटक में RSS की शाखा लगेगी या नहीं, हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर फैसला सुरक्षित रखा





