गोपेश्वर, 24 मई . चमोली जिले के पोखरी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए समग्र शिक्षा योजना के तहत सामुदायिक सहभागिता एवं शैक्षिक गतिविधियों में नवाचार के क्रियान्वयन के लिए शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया.
गोष्ठी में बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह मटूडा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में तेजी बदलाव हो रहे है. शिक्षकों को इसके अनुरूप स्वयं ढालने के साथ ही शिक्षा की दशा और दिशा मे बदलाव के लिए प्रयास भी करने होंगे. शिक्षा की गुणवत्ता मे मूलभूत सुधार हो और सरकारी विद्यालयों, कालेजों में छात्र संख्या मे बढ़ोतरी हो सके.
राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्द्धा के दौर में संख्यात्मक आंकड़ों के बजाय गुणवत्ता परक शिक्षा को प्राथमिकता दिए जाने की आवश्यकता है. इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समग्र शिक्षा योजना मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, समन्वयक, कार्मिकों तथा भोजन माताओं को प्रशस्ति-पत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. गोष्ठी मे गिरीश चन्द्र डिमरी, रुप चन्द्र सैलानी, मनवर सिंह बर्त्वाल, विजय लक्ष्मी रावत आदि मौजूद रहे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
Gold Rate Today: अब तक की सबसे बड़ी गिरावट! जानिए 22 और 24 कैरेट सोने का ताज़ा रेट
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मनप्रीत उर्फ काकू को किया गिरफ्तार
सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए: डॉ. नरेश बंसल
हिस्ट्रीशीटर ने डंपर ड्राइवर को उल्टा लटकाकर पीटा, वायरल वीडियो ने मचा दी सनसनी
आसमान से आपके दरवाजे तक: Amazon की ड्रोन डिलीवरी का कमाल