रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से उनके समाहरणालय स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की.
उपायुक्त ने चेंबर के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
मुलाकात के दौरान चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने आम चुनाव के दौरान पंडरा बाजार को मतगणना केंद्र बनाए जाने से व्यापारियों को होनेवाली कठिनाइयों की ओर उपायुक्त का ध्यान आकर्षित कराया.
उन्होंने Jharkhand उच्च न्यायालय के निर्देश पर पंडरा बाजार की जगह किसी वैकल्पिक स्थल को मतगणना केंद्र बनाने का आग्रह किया. इसपर उपायुक्त ने उचित पहल का भरोसा दिलाया.
वार्ता के दौरान उपायुक्त ने व्यापार जगत से किसी भी परिस्थिति में बंदी का सहारा न लेने की अपील की.
मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि व्यापारी वर्ग कभी भी बंदी का समर्थक नहीं रहा है और इसे केवल अंतिम विवशता की स्थिति में ही अपनाना पड़ता है. फरवरी माह में प्रस्तावित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आयोजन के लिए मोराबादी मैदान उपलब्ध कराने के चेंबर के आग्रह पर उपायुक्त ने इस पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया.
प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
दक्षिण सूडान में बाढ़ से 77 लाख लोग भुखमरी की चपेट में, चौंकाने वाली रिपोर्ट
हस्तशिल्प से लेकर पर्यटन तक जीएसटी सुधार से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
Yashasvi Jaiswal Catch: फील्डर नहीं स्पाइडर-मैन कहिए! यशस्वी जायसवाल का कैच देख हैरान हो गई कैरिबियाई टीम
कब्र से शव निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
दिवाली की तिथि को लेकर लिखा पत्र